कैमिकल से लदा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण होना बताया गया है। बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अमरसेन भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर के लिए हाइवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया।
रविवार की सुबह मुरादाबाद की ओर से कैमिकल से लदा ट्रक बाजपुर की ओर जा रहा था। बताते हैं कि मसवासी चौराहे पर सुमन पेट्रोल पंप के पास अचानक चालक को नींद आ गई जिसके कारण वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। बताते हैं कि पेट्रोल पंप से बाइक में ऑयल डलवाकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमरसेन ने हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन सुचारु कराया।