शहर के दिल्ली वाला मोहल्ला में बर्तन व्यापारी की पत्नी के पॉजिटिव मिलने के बाद इस इलाके को हॉट स्पॉट बनाया गया है। सादाबाद गेट में रंग कारोबारी के पॉजिटिव मिलने पर इस इलाके को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया। दिल्ली वाले मोहल्ले से सरक्यूलर रोड की दूरी 500 मीटर से कम है। यह इलाका खुला हुआ है। वहीं बागला मार्ग, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट बंद हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब कमला मार्केट खुला है तो पंजाबी मार्केट क्यों बंद है? जबकि कमला मार्केट की दूरी हॉट स्पॉट दिल्ली वाले मोहल्ले से पंजाबी मार्केट की अपेक्षा कम है। वहीं मुरसान गेट इलाके में भी बैरिकेडिग की बात लोगों को गले नहीं उतर रही है। पॉजिटिव के घर से 100
जासं, हाथरस : शहर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जगह-जगह कराई गई बैरिकेडिग में मनमानी की जा रही है। पुलिस ने बिना किसी पैमाइश के जहां-तहां बैरियर लगा दिए हैं। हैरत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव के घरों से 100 मीटर दूर की दुकानें तो खुली हैं, जबकि 700 मीटर दूर के बाजार लॉक कर दिए हैं। इससे आक्रोशित व्यापारी मंगलवार को एसडीएम से मिले। बैरिकेडिग का हाल :
मीटर दूर की दुकानें खुलीं
चूड़ी वाली गली में एक ही परिवार के तीन लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां से 100 मीटर दूरी पर स्थित दुकानें, खुली हुई हैं। मैंडू गेट इलाके से जुडे़ बाजार खुले हुए हैं, 500 मीटर से अधिक दूरी पर वाले बाजार बंद हैं। पुलिस ने अधिकारियों को सही रिपोर्ट नहीं दी है जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों ने लगाई गुहार
बागला मार्ग, पंजाबी मार्केट के दर्जनों व्यापारी मंगलवार को एसडीएम रामजी मिश्र से मिले। व्यापारियों ने पुलिस पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा है कि पुलिस ने तालाब चौराहा, क्रांति चौक की तरफ से बैरिकेडिग कर बाजार बंद कर दिए हैं, जबकि उनके बाजार की दूरी हॉटस्पॉट इलाके से 600 मीटर से ज्यादा है। वहीं मेंडू गेट, कमला बाजार पास होने के बावजूद खुले हुए हैं। ज्ञापन देने वालों में मिलन बंसल, चिराग वाष्र्णेय, शिवम खंडेलवाल, केशव अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, गगन अग्रवाल, अजय वर्मा, राकेशम, चंद्रमोहन, चेतन अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, प्रमोद कुमार नंदू, गगनदीप आदि शामिल थे। शाम को लेखपाल और चौकी इंचार्ज पैमाइश के लिए पहुंचे। वे अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजेंगे। दो दिन पहले भी जिले के व्यापारियों ने सांसद से मिलकर बैरिकेडिग में मनमानी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इनका कहना है –
बैरिकेडिग के बारे में शिकायत मिली है।पैमाइश कराई जा रही है। व्यापारियों की समस्या जायज है तो उसका समाधान कराया जाएगा।
-रामजी मिश्र, एसडीएम सदर। परिधि में न आने वाले रोशनगंज
को भी बना दिया हॉटस्पाट
फोटो- 57
संसू, सिकंदराराऊ : शासनादेश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसके घर से 250 मीटर की परिधि में ही हॉटस्पॉट बनाया जा सकता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पूरे बाजार को ही सील कर दिया है, जबकि मोहल्ला रोशनगंज बाजार इस परिधि में नहीं आ रहा है। इस संदर्भ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मंगलवार को उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से मिले। अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार से भी मिले और उन्हें जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष संजीव महाजन, नीरज वैश्य, प्रवीण वाष्र्णेय डोबी भाई, अजय चौधरी आदि थे।